पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा।
मिहींपुरवा बहराइच
8 दिन पहले नदी में डूबे किशोर का शव नदी से हुआ बरामद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया।
सुजौली थाना क्षेत्र के चहलवा गांव निवासी धीरज यादव पुत्र शंभू यादव 1 जून को मवेशियों को नहलाने पास के घाघरा नदी में गया हुआ था। प्यास लगने पर वह नदी के तट पर पानी पीने गया इस दौरान पैर फिसलने से वह घाघरा नदी में डूब गया।
ग्रामीण व पुलिस प्रशासन व राजस्व की टीम द्वारा तैराको व एनडीआरएफ की मदद से किशोर के शव को काफी तलाश किया गया। किंतु किशोर का शव बरामद नहीं किया जा सका था। दिन शनिवार को घाघरा नदी में घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर किशोर का शव नदी में तैरता हुआ दिखाई दिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पाकर तत्काल थाना सुजौली की पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से किशोर के शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।