वहीं, कार को टक्कर मारने के बाद चालक रोडवेज बस सहित मौके से फरार हो गया। बस बहराइच डिपो की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस चालक के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे बहराइच डिपो की बस कमता की तरफ जा रही थी। तभी कार UP32 EG2527 हाईकोर्ट की तरफ से आ रही थी। चौराहे पर ही बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवारियां भी थीं और बस चालक मौके से गाड़ी सहित फरार हो गया।
दुर्घटना की वजह से सरकारी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है। बताया जा रहा है घटना के वक्त सिग्नल फ्री था। इस दौरान पहले निकलने के चक्कर में यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।