आवारा पशुओं के संघर्ष की चपेट में आया मोटर साइकिल चालक,, मेडिकल कॉलेज बहराइच किया गया रिफर।
मिहींपुरवा/ बहराइच
आवारा पशुओं के आपसी संघर्ष के चपेट में आया बाइक सवार ,, गंभीर रूप से घायल,, किया गया मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर।
थाना मोतीपुर अंतर्गत मनगौढिया शोभा पुरवा निवासी सूरजपुत्र सुंदरलाल उम्र 23 वर्ष बाइक से एक बालक के साथ सवार होकर अपने घर शोभा पुरवा जा रहा था। देर शाम घर वापस जाते समय जैसे ही मनगौढिया ग्राम सभा के मजरा मूंजा के पास पहुंचा।
तभी सामने आपस में दो आवारा पशु संघर्ष कर रहे थे। जब तक बाइक सवार कुछ समझ पाता तब तक संघर्ष करते हुए दोनों पशु आकर बाइक से टकरा गए। जिससे बाइक चालक सूरज और साथ में बैठा बालक घायल हो गए। बालक को हल्की-फुलकी चोट आई जिससे वह घर चला गया। साथ ही गंभीर रूप से घायल सूरज को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार ना होने के कारण मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया।