चिनहट में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में हत्या और सुसाइड सहित अन्य पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
पत्नी का नहीं उठ रहा था फोन, तो हुई आशंका
बुद्ध विहार कॉलोनी में 34 वर्षीय राजकमल पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते थे। कुछ दिन पहले पत्नी बच्चों के साथ में हमीरपुर गई थी। रविवार सुबह रामकमल की पत्नी उसे फोन कर रही थी, लेकिन राजकमल फोन नहीं उठा था। जिसके बाद राजकमल की पत्नी ने पड़ोसी को बात कराने के लिए भेजा।
पड़ोसी राजकमल के घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किया है।
फंदे में लटकता मिला शव
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस कमरे के अंदर गई तो शव फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, लोगों ने दरवाजा अंदर से बंद होने की बात कही है। चिनहट थाना प्रभारी अवनीश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि घटना के बाद जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।