लखनऊ पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस की पीआरवी वैन बियर शॉप के बाहर खड़ी है।
admin
July 25, 2024
Uncategorized, अंतराष्ट्रीय, अन्य, कानपुर, क्राइम, गोरखपुर, फैजाबाद, ब्रेकिंग, मेरठ, राज्य, लखनऊ, लखीमपुर, वाराणसी, सीतापुर
289 Views
लखनऊ पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस की पीआरवी वैन बियर शॉप के बाहर खड़ी है। बियर शॉप के अंदर से एक युवक आता है और सिपाही को दो बियर पकड़ाकर चला जाता है। पीआर वैन का नंबर 0483 है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक शख्स ने यह वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को शुक्ला चौराहा नहरिया रोड जानकीपुरम का होने का दावा किया जा रहा है। बियर दुकानदार का भी कहना है कि रोजाना दो बियर पुलिस को देनी पड़ती है।
वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए एसीपी अलीगंज को जांच सौंपी है। हालांकि एसीपी अलीगंज का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी पुष्टि की जा रही है कि यह वीडियो लखनऊ का ही है या कहीं और का। पीआरवी वैन के नंबर के आधार पर जांच की जाएगी।
देखें तस्वीरें
ठेके के बाहर पुलिस की पीआरवी वैन खड़ी है। अंदर सिपाही बैठा है।
ठेके के अंदर से एक युवक बियर लेकर आता है और पीआरवी वैन में बैठे सिपाही को देकर चला जाता है।