सोमवार, 1 जुलाई डॉक्टर डे के उपलक्ष्य पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी अस्पताल बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित ब्लड बैंक विभाग मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , इस आयोजन मे मुख्य अतिथि डी.एम सुर्यपाल गंगवार रहे और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर तुलिका चंद्रा की देख रेख मे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.
शिविर मे प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निशुल्क आधुनिक जीवन रक्षक प्रणाली युक्त एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली संस्था मेड केयर 365 प्रा. लिमिटेड के अधिकारी और कार्मचारियो ने गर्मजोशी के साथ 11 यूनिट रक्तदान किया , रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिये संस्था ने सभी रक्तदान करने वालों को उपहार के रूप मे एक एक पौधा भेंट किया, वही केजीएमयू द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे कुल 76 यूनिट रक्तदान किया गया l
मेड केयर 365 संस्था की तरफ से प्रोजेक्ट हेड दीपक खरबंदा, संचालन प्रबंधक अनुराग कपूर, कॉल सेंटर प्रबंधक बंसी सोनी, टीम लीडर रचना केशरवानी सहित अन्य कर्मचारीयों की प्रतिभागीता रही.