
बहराइच में खेत की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने अपनी मां और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
थाना खैरीघाट के कोरियन पुरवा का रहने वाला घसीटे रात को अपने खेत की रखवाली करने गया था, जहां पर कुछ लोग उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। परिजन बुरी तरह घायल घसीटे को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
मृतक के बेटे सतीश ने अपनी मां और उसके प्रेमी पर पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थाना प्रभारी खैरिघाट संजय सिंह ने बताया कि एक ग्रामीण की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।