घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है। युवती शहर की प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। घटना के दौरान उसने महिला हेल्पलाइन 1090 पर फोन की। जैसे ही उनको पता चला की पुलिस बुला रही है वैसे ही आरोपियों ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।
बगल में किराए से रहते हैं आरोपी
युवती का कहना है कि वह गाजीपुर इलाके में किराए के घर में रहती है। मारपीट करने वाले युवक भी इसी मकान में किराए से रहते हैं। घटना 14 अगस्त की रात 11.30 बजे की है। ऑफिस से घर छोड़ने उसका दोस्त आया था।
गला दबाकर हत्या की कोशिश
गाड़ी से उतरकर रूम जा रही थी तभी एक युवक रोका। वह अश्लील हरकत करने लगा। किसी तरह उससे बचकर कमरे की तरफ भागी। दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी। दोस्त जब युवकों का विरोध किया तो आरोपी और उसके चार दोस्तों ने पहले हॉकी से पिटाई की फिर गला दबाकर हत्या की कोशिश की।
पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी हुए फरार
मनचलों की शिकायत करने के लिए जब 1090 पर कॉल की तो एक आरोपी मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में एसएचओ गाजीपुर विकास राय का कहना है कि पीड़िता की तहरीर मिली है। पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
एक अन्य मामले में महिला से सहकर्मियों ने बदतमीजी
विकासनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में आपरेशन हेड के पद पर पोस्टेड हैं। महिला का आरोप है कि कार्यालय में काम करने वाले दो कर्मचारी उनसे अश्लीलता करते हैं। अधिकारियों से शिकायत करने पर आरोपियों ने उनसे माफी मांग थी। लेकिन कुछ दिन बाद रंजिश के चलते दोनों आरोपी केबिन में घुस आए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
विरोध पर आरोपियों ने छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ दिए। उनका वीडियो भी बना लिया। किसी तरह से बच कर पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची मगर कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने पर महिला कोर्ट चली गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ।