लखनऊ में महानगर इलाके में रहने वाली एक महिला के साथ पड़ोसी ने घर में घुसकर रेप करने का प्रयास किया। विरोध पर मारपीट की और शोर मचाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बच्चे के बाहर खेलने के चलते खुला था घर का गेट
न्यू हैदराबाद निवासी पीड़िता के मुताबिक 4 नवंबर को दोपहर 12:40 बजे के करीब किचन में चाय बना रही थी। बेटी के बाहर खेलने के चलते दरवाजा खुला था। इसी का फायदा उठाकर घर के पास रहने वाला ऐश्वर्य राघव अंदर आ गया। उसके बाद पीछे से पकड़ कर अश्लीलता शुरू कर दी।
विरोध पर बिस्तर पर गिराकर कपड़े फाड़ दिए और रेप का प्रयास किया। शोर मचाने पर मारपीट की और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। महानगर पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया है। साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।