Breaking News

लखनऊ के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई।

 

लखनऊ के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त करवाने की कोशिश। एक शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मानक नगर थाना क्षेत्र के कनौसी रेलवे फाटक के पास नहर में शुक्रवार दोपहर एक शव उतराता मिला। पुलिस ने शव नहर से बाहर निकाला। शिनाख्त कराई तो पहचान सोनू कुमार (40) निवासी आलमबाग थाना के कुरियाना के रूप में हुई।

पुलिस का कहना है कि सोनू कैटरिंग का काम करता था और नशे का आदि था। परिजनों ने बताया कि वह बीते एक सप्ताह से घर से लापता था। परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सोनू के परिवार में दो छोटे भाई मोनू, मनीष ओर मां विमला देवी हैं। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं।

इसके अलावा आलमबाग थाना क्षेत्र में भी एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर जुटी भीड़ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। आलमबाग कोतवाल एसएस महादेवन ने बताया कि शव की पहचान करवाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी है। मृतक युवक की उम्र करीब चालीस साल है। उसने सिर्फ एक बनियान पहन रखी है।

About admin

Check Also

लखनऊ उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशल्कु एडवांस लाइफ सपोर्ट एएलएस एम्बुलेंस सुविधा दी है।

  उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *