लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में एक दुकानदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह घर के बाहर बेड पर उसकी लाश मिली। मृतक की पहचान मखदूमपुर निवासी महावीर यादव के रूप में हुई है।
वो गांव में ही पूड़ी-सब्जी की दुकान लगाता था। सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
ये वही बेड है जहां से महावीर यादव की लाश मिली।