Breaking News

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक भट्ठे में मजदूर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके ?

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक भट्ठे में मजदूर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्नाव जनपद के लोहानीपुर थाना मौरावां में रहने वाला युवक धीरज लोधी 23वर्ष अपने जीजा और भाई के साथ रहकर गोसाईगंज इलाके के मोहम्मदपुरगढ़ी गांव में स्थित मां लक्ष्मी भट्ठा में रहकर ईट पथाई सहित अन्य काम करता था।

भट्ठे पर रहकर ही मजदूरी करता था मृतक

धीरज ने बीती मंगलवार देर रात को भट्ठे में बने अपने कमरे में शर्ट से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । साथियों को नजर पड़ी तो उसे अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वह काफी दिनों से भट्ठे पर रहकर ही मजदूरी करता था। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

About admin

Check Also

राजधानी में घर में घुसकर रेप का प्रयास:शोर मचाने पर पीटा परिवार को मारने की धमकी

पुलिस आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है। लखनऊ में महानगर इलाके में रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *