
लखनऊ में बंद मकानों में चोरी करने वाले बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात 11.30 बजे पिपर संड रोड के पास सरोजनी नगर पुलिस चेकिंग कर रही थी। स्कूटी सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे रुकने के लिए कहा तो फायरिंग कर दिया। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में उसके दहिने पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने उसे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में आरोपी की पहचान डालीगंज निवासी अकरम उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। आरोपी पर 24 से ज्यादा चोरी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं।
उसने ट्रांसपोर्टनगर में हुई चोरी की घटनाओं को कबूल किया है। आरोपी के पास से फर्जी नंबर प्लेट की स्कूटी, स्कूटी और अवैध तमंचा बरामद हुआ है। गैंग के अन्य सदस्य के बारे में पूछताछ की जा रही है।
तस्वीरों में देखें चोर का एनकाउंटर





बंद मकान का ताला तोड़कर करता था चोरी
सरोजनी नगर में बेखौफ चोरों ने बीते दिनों बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नगदी के अलावा कीमती कागजात व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर लिया था। इसकी तलाश में पुलिस लगातार लगी थी। रविवार रात चेकिंग के दौरान युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उससे अन्य घटनाओं की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इस मामले में खोज रही थी पुलिस
सरोजनी नगर के कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी, सेक्टर -एफ निवासी आशीष कुमार मिश्रा के 7 फरवरी को दोपहर करीब 12.15 बजे पारिवारिक कार्य को लेकर घर में ताला बंद कर फर्रुखाबाद गए थे। सोमवार रात जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अलमारियां, दीवान और बेड टूटे मिले। सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब मिला।
इसके अलावा चांदी की पाजेब, चार जोड़ी चांदी पायल, 20 चांदी सिक्के, सहिता घर में रखे कीमती जेवर के अलावा घर की रजिस्ट्री, डायमंड सेट और लैपटॉप आदि लाखों रुपए कीमत का सामान गायब मिला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
8 से 9 लाख रुपए कीमत के गहने गायब मिले
सरोजनी नगर के कानपुर रोड, एलडीए कॉलोनी स्थित सेक्टर- एफ निवासी सुरेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक वह बीती 2 फरवरी को अपनी नातिन के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने पत्नी के साथ बस्ती गए थे। रविवार देर शाम वह जब वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। घर के कमरों और अलमारी के ताले टूटे मिले। उसके अंदर रखा करीब डेढ़ लाख रुपए का कैश और 8 से 9 लाख रुपए कीमत के गहने गायब मिले।