
लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। सोमवार रात को चोरों ने पहाड़पुर पिकेट पुलिस चौकी के पास से 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर का सामान चुरा लिया। बीकेटी कुम्हरावां मुख्य मार्ग पर स्थित ट्रांसफॉर्मर से चोरों ने तेल और तांबा चोरी किया। अवर अभियंता संजय कुमार के अनुसार, चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है।
यह घटना बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के पैतृक गांव में हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब विधायक के गांव में पुलिस चौकी के पास ऐसी घटना हो सकती है, तो अन्य क्षेत्रों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही महिगवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है।