Breaking News

लखनऊ STF ने फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के 2 आरोपियों को लखनऊ के लेखराज मार्केट से पकड़ा है।

लखनऊ STF ने फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के 2 आरोपियों को लखनऊ के लेखराज मार्केट से पकड़ा है। आरोपियों की पहचान देवरिया के रहने वाले सचिन मणि त्रिपाठी और लखनऊ के कुर्सी रोड गुडंबा में रहने वाले शिवानंद वर्मा के रूप में हुई है।

STF का कहना है कि दोनों आरोपी लोगों से मोटी रकम लेकर बी-फार्मा और डी-फार्मा की फर्जी डिग्री देते थे। डिग्री के आधार पर कई लोग अवैध मेडिकल स्टोर और झोलाछाप क्लीनिक चलाते थे। यह गैंग फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के कुछ अधिकारियों के साथ साठगांठ कर पूरे यूपी में काम कर रहा था।

फर्जी ऑफिस बनाकर करते थे गुमराह
अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ के कई इलाके में फर्जी मेडिकल स्टोर होने की शिकायत मिल रही थी। आरोपियों की धर पकड़ के लिए STF द्वारा एक टीम गठित की गई। शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास टीम को मुखबिर से सूचना मिली। बताया गया कि लेखराज मार्केट में कुछ लोग आए हैं। वह डी-फार्मा और बी-फार्मा की मार्कशीट दे रहे हैं।

दोनों लोग विदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन कराने की भी बात कर रहे हैं। इसके लिए मोटी रकम वसूली जा रही है। सूचना के आधार पर STF टीम लेखराज मार्केट पहुंची। फार्मेसी काउंसिल नाम से चल रहे ऑफिस में दोपहर 1 बजे छापा मारकर दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारियों की मदद से बनाते थे डिग्री STF की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के कुछ अधिकारियों के साथ इनकी साठगांठ है। बरेली के रहने वाले हरि शंकर नाम के व्यक्ति का नाम भी सामने आया है। हरि शंकर ही फर्जी मार्कशीट बनाता है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया​​​​​​​ से फर्जी सर्टिफिकेट का सत्यापन कराता है। इसके एवज में वह पांच लाख रुपए लेता है।

चार लाख हरि शंकर अपने पास रखता है। 1 लाख रुपए अधिकारियों को देता है। अब हरि शंकर की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है। उसे गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा होने की उम्मीद है।

नवांशहर में फर्जी डिग्री से चला रही थी निजी अस्पताल:मेडिकल बोर्ड की जांच तो हुआ खुलासा; महिला पर धोखाधड़ी का भी आरोप​​​​​​​

फर्जी डिग्री से महिला डॉक्टर नवांशहर में निजी अस्पताल चला रही थी। जिसका पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया है। महिला पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया गया है। गांव लोहट के एक व्यक्ति गुरप्रीत सिंह ने सिविल सर्जन को शिकायत दी कि उसकी पत्नी गर्भवती हो गई है।

जिसके चलते सुनीता चैरिटेबल हॉस्पिटल सुनीता शर्मा के पास गई और उनकी पत्नी से पूछा कि उनके कितने बच्चे हैं, तो मेरी पत्नी ने बताया कि एक लड़का और एक लड़की है, तब उन्होंने कहा कि तुम यह दवा खा लो, इससे तुम्हारा गर्भपात हो जाएगा। लेकिन कुछ दिनों बाद जब उक्त महिला की हालत बिगड़ने लगी तो सुनीता शर्मा ने उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद भी जब स्थिति अधिक गंभीर हो गई तो उक्त महिला को गहूंण रोड स्थित कटारिया अस्पताल ले जाया गया।

800 छात्रों को फर्जी डिग्री देने वाला गिरफ्तार: 14 शहरों में चल रहा था फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज​​​​​​​

​​​​​​​गोरखपुर पुलिस ने एक शातिर मेडिकल माफिया को गिरफ्तार किया है। आगरा के रहने वाले पंकज पोरवाल ने शाहगंज में ‘अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट’ के नाम से बोर्ड ऑफिस खोलकर इसकी यूपी के ​अगल-अलग शहरों में फ्रेंचाइजी देकर पैरा मेडिकल कालेज खुलवा रखा था। वो पैरा मेडिकल से संबंधित तमाम कोर्स कराने के नाम पर स्टूडेंट्स से मोटी रकम लेता था, फिर उन्हें अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट और आयुष पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नाम से फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट देकर स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। 

About admin

Check Also

Rajdhani लखनऊ में एक कारोबारी युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *