Breaking News

सीएचसी मोतीपुर में एक प्रसूता ने फिर तीन नवजात को दिया जन्म

मिहींपुरवा बहराइच -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में गुरुवार की सुबह नगर पंचायत मिहींपुरवा बुटनिहा निवासिनी एक महिला ने गुरुवार की सुबह 3 नवजात शिशुओं को जन्म दिया था। जिनमें एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी। जबकि दो नवजात पूरी तरह स्वस्थ थे।
वही शुक्रवार की सुबह फिर लगभग 10:00 बजे नैनिहा खड़िया निवासिनी ममता पत्नी संतोष उम्र 35 वर्ष छठ पूजा कर घर वापस घर जा रही थी। तभी अचानक उसके पेट में दर्द उठ गया।

आनन फानन में परिजन उसे घर लेकर पहुंचे। तभी महिला ने एक मृत नवजात को जन्म दिया। महिला की हालात को गंभीर देखते हुए परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में ले जाकर भर्ती कराया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद स्टाफ नर्स शिल्पा एवं ज्योति ने गर्भवती महिला का प्रसव कराया। प्रसव के दौरान महिला ने दो नवजात शिशुओं को और जन्म दिया।

दोनों नवजात शिशुओं का वजन कम होने के कारण स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या ना हो इसलिए उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया। नवजात शिशुओं का वजन 1 किलो 150 ग्राम एवं 9 सौ38 ग्राम है। जानकारी के अनुसार महिला के पहले से सात बच्चे हैं। शुक्रवार को जन्मे बच्चों में दो लड़की एवं एक लड़का है। जिसमें एक लड़की की मृत्यु हो गई है। अब कुल संख्या नौ हो गई है।

About admin

Check Also

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा नाबालिग बालिका के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *