Breaking News

ताइक्वांडो में दूसरे दिन भी मेजबान उत्तर प्रदेश छाया रहा

नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, व 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी, जबकि असम ने भी 2 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोल ने अपने कर कमलों से विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जिम्मी आर जगतियानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, जबकि आज दूसरे दिन असम, पश्चिम बंगाल, पंजाब के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आज दूसरे दिन पूमसे प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय कोच एवं खिलाड़ी और फ़िल्म जगत के सितारे एवं मार्शल आर्टिस्ट टाइगर श्रॉफ के कोच रह चुके – ग्रैंडमास्टर महेंद्र मोहन जैसवाल की देखरेख में संपन्न हुई, जिसके विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रदान किए जायेंगे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजन समिति से ग्रैंडमास्टर जिम्मी आर जगतियानी, ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जैसवाल, पीटर जगतियानी, ग्रैंड मास्टर गौरव सिंह चौहान – चेयरमैन प्रसार विंग, मनोज वर्मा, राजेश कुमार सिंह, मनोज शर्मा, निशा सिंह, सुंदरम, उपस्थित रहे।
आज के परिणाम इस प्रकार रहे –

बालिका कैडेट (ओवर 59 किग्रा)
गार्गी (पंजाब) – गोल्ड, वैष्णवी (दिल्ली) – सिल्वर, अद्विका यादव ( उत्तर प्रदेश) एवं रीत (जम्मू और कश्मीर)- ब्रॉन्ज़।

बालिका कैडेट (अंडर 41 किग्रा)
नम्यता यादव ( उत्तर प्रदेश)- गोल्ड
शोभा गोगई (आसाम) – सिल्वर,
दिव्यांशी (कर्नाटक) – एवं पीहू (जम्मू और कश्मीर) – ब्रॉन्ज़

बालक (कैडेट) – ओवर 65 किग्रा)
विशाल मौर्या (उत्तर प्रदेश) – गोल्ड,
आदित्य यादव (उत्तर प्रदेश) – सिल्वर,
देवास सेंगर (उत्तर प्रदेश) – ब्रॉन्ज़
बिबसवां मोहन्ता (ओरिसा) – ब्रॉन्ज़

बालिका (सीनियर) – (अंडर 62 किग्रा)
इलमा आफरीन – (उत्तर प्रदेश) – गोल्ड,

बालक (सब जूनियर) – ( अंडर – 18 किग्रा)
शौर्य राजवंशी (उत्तर प्रदेश) – गोल्ड।

About admin

Check Also

लखनऊ की महिला को एक युवक बार-बार फोन करके परेशान करता है। वह महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता है

पुलिस ने घटना के पीछे किसी परिचित के होने की आशंका जताई है। लखनऊ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *