
पुलिस ने बताया कि हुलास खेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर मारपीट हुई। पास के ही मजरा कटुवा खेड़ा के पांच लोग गांव में होली खेलने आए थे। इस दौरान नशे में धुत होकर उन्होंने गंगा दयाल के रंग लगा दिया। रंग लगाने का विरोध करने पर आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की।

लाठी-डंडों से हमला किया
जब पीड़ित ने मना किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों में मदन लाल, अयोध्या प्रसाद उर्फ पप्पू, जीतबहादुर, नितिन और चंद्रशेखर शामिल हैं। पूर्व प्रधान के बेटे दीपक ने बताया कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान उनकी और उनकी मां की सोने की चेन भी छीन ली।
जान से मारने की धमकी दी
मौके पर लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।