
लखनऊ के चिनहट में अवैध रूप से ठहरीं विदेशी महिलाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें पाया गया कि गलत तरीके से एग्रीमेंट कराकर महिलाओं को ठहराया गया है। विदेशी महिलाओं का संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की भी जानकारी मिली। जिसके बाद महिला पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने चिनहट स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 304-A से चेकिंग शुरू की। यहां थाईलैंड की महिला मिली। उसने अपना नाम कमोनवन बताया। पूछताछ में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रुकने की बात कही। इसके बाद अन्य फ्लैटों में भी विदेशी महिलाएं मिली। जिनसे रेंट एग्रीमेंट मांगा गया तो नहीं दिखा सकी।
6 फ्लैट में मिलीं 10 विदेशी महिलाएं
रेंट देने की बात पूछने पर मालूम हुआ अर्चित नाम के व्यक्ति को देती हैं। लखनऊ में रुकने की वजह पूछने पर साफ जवाब नहीं दे सकीं। जांच के दौरान 6 फ्लैट में 10 विदेशी महिलाएं गलत तरीके से रूकी हुई मिली। जिसमें से थाईलैंड की पाफुन के पास रेंट एग्रीमेंट मिला।
अपार्टमेंट का मालिक भी दिखा पाया एग्रीमेंट
पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक शाक्ति सिंह को कॉल किया। उसे रेंट एग्रीमेंट दिखाने की बात कहकर बुलाया गया। विदेशी महिलाओं को रुकने की बात पूछी गई तो सही जवाब नहीं दे सका। विदेशी महिलाओं के फ्लैट मे रेंट पर रूकने के कारण व काम की कोई जानकारी नहीं दे सका।
जिसके बाद अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, अर्चित और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी करके गलत तरीके से विदेशी महिलाओं को ठहराकर गलत ढंग से पैसा कमाने की शिकायत दर्ज की गई है।