Breaking News

लखनऊ की कल की 10 बड़ी खबरें:शहर में होली-जुमे की धूम, ATS ने पाकिस्तानी एजेंट पकड़ा; महिला पुजारी को मार डाल ?

यहां पढ़िए लखनऊ की 10 बड़ी खबरें… शहर में होली की धूम रही। रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की गई। महिला पुजारी को हाथ-पैर तोड़कर मार डाला। ATS ने पाकिस्तानी एजेंट को गगनयान की जानकारी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 30 टन बासमती चावल चोरी के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। देर रात वकीलों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। IGP चौराहे पर ट्रैफिक रोक दिया

1- लखनऊ के रंग में हिंदू-मुस्लिम सराबोर : ब्रजेश पाठक ऊंट पर घूमे, दिनेश शर्मा ने कहा- राहुल गांधी को हम सेहरा बंधवा देंगे

लखनऊ की होली में हिंदू-मुस्लिम सराबोर हो गए हैं। यहां की चौक की ऐतिहासिक ऊंट वाली होली धूमधाम से मनाई गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऊंट पर सवार होकर दैनिक भास्कर के माइक से प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी। उनके बेटे बोले- मैं बचपन से चौक में होली मनाता आ रहा हूं। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- होली खेलें रघुबीरा, अवध में होली है…।

चौक होलिकोत्सव समिति द्वारा आयोजित इस उत्सव में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने खुले मंच से कहा- राहुल गांधी का सेहरा नहीं बंधता तो हमारे साथ आ जाएं। हम उनका सहारा भी बनवा देंगे और होली भी खेलवा देंगे। शर्मा ने विपक्ष के नेताओं का नाम लेकर अखिलेश, मायावती, राहुल को होली खेलने के लिए बुलाया।

2- लखनऊ में अदा की गई जुमे की नमाज : होली पर नहीं ढकी गईं मस्जिदें, नमाजी बोले- अब दोस्तों के साथ गुझिया खाएंगे

लखनऊ में रमजान के दूसरे जुमे की नमाज बदले हुए समय के साथ मस्जिदों में अदा की गई। नमाज के बाद बाहर आए नमाजियों ने कहा, पहले होली खेली, फिर नमाज अदा की। अब दोस्तों के साथ होली मिलन करने जाएंगे। वहां गुझिया खाएंगे। लखनऊ में होली पर मस्जिदें नहीं ढकी गईं।

होली और जुमा एक साथ होने की वजह से शिया और सुन्नी उलेमाओं ने नमाज का वक्त बदलने का ऐलान किया था। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से गाइडलाइन जारी करके सभी मस्जिदों में नमाज 2:00 बजे या उसके बाद अदा करने की बात कही गई थी।

3- लखनऊ में होली के दिन महिला पुजारी की हत्या : हाथ-पैर तोड़े, सिर फोड़ा; गोसाईगंज के मंदिर में सेवा करती थी

लखनऊ में होली के दिन पुजारी की हत्या कर दी गई। उसके हाथ-पैर तोड़े गए हैं। सिर में चोट के बड़े निशान हैं। बताया जा रहा है कि वह गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर बिरहा गांव में झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में सेवा करती थी।

मृतका महाराजा पास के गांव कबीरपुर की रहने वाली थी। पति कल्लू रावत की मृत्यु के बाद वह मंदिर में सेवा करने लगी। घटना की सूचना मिलते ही ADCP और ACP पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

4- पाकिस्तानी एजेंट को गगनयान की जानकारी देने वाला गिरफ्तार : नेहा शर्मा बनकर हनी ट्रैप में फंसाया, यूपी ATS ने आगरा से ऑर्डिनेंस कर्मी को पकड़ा

यूपी एटीएस ने आगरा से ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है। रवींद्र कुमार पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। वह फिरोजाबाद के हजरतपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर तैनात है। रवींद्र पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दे रहा था।

रवींद्र कुमार ISI के बिछाए हुए हनी ट्रैप के जाल में फंस गया। वह काफी समय से खुफिया सूचनाएं लीक कर रहा था। एटीएस को इसके पास से कई अहम पुख्ता सबूत मिले हैं। वह आगरा का निवासी है। मूल रूप से मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है।

5- लखनऊ में वकीलों का हंगामा..IGP चौराहे पर ट्रैफिक रोका: 1km लंबा जाम लगा, विभूति खंड थाना पुलिस पर साथी से मारपीट का आरोप

लखनऊ के विभूति खंड थाने में शुक्रवार को वकीलों ने हंगामा किया। थाने के अंदर घुसकर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और जमकर नारेबाजी की। हालात इतने बिगड़ गए कि आधा दर्जन थानों की फोर्स और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यहां से निकलकर वकीलों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर एक किलोमीटर तक वाहन जाम में फंस गए।

6- 30 टन बासमती चावल चोरी के 7 आरोपी गिरफ्तार : लखनऊ में फर्जी वेबसाइट से बुकिंग-ट्रक भेजकर माल उठाया, 2 आरोपी फरार

लखनऊ में एक कंपनी के वेयर हाउस से 26 फरवरी को 30 टन बासमती चावल की चोरी की गई थी। ट्रांसपोर्ट कंपनी का प्रतिनिधि बताकर आए ड्राइवर और खलासी बिजनौर स्थित वेयरहाउस से ट्रक पर चावल लोड कर ले गए। डिलीवरी हरियाणा के करनाल में देनी थी, लेकिन तय जगह पर चावल की डिलीवरी नहीं होने पर चोरी का पता चला।

सूचना होने पर कंपनी मालिक ने पुलिस में रिपोर्ट दी। आरोपी चावल बेचने की फिराक में थे, इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। वहीं चोरी का माल, ट्रक और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है।

7- लखनऊ में होली के दिन पूर्व प्रधान को पीटा : रंग लगाने से मना करने पर भड़के दबंग; लाठी-डंडे से हमला किया, एक हाथ तोड़ा

लखनऊ के मोहनलालगंज में दबंगों ने एक पूर्व प्रधान और उसके परिवार को होली के दिन पीट दिया। पिटाई से पूर्व प्रधान गंगा दयाल का हाथ टूट गया। उनके बेटों को भी चोटें आई हैं।

पुलिस ने बताया कि हुलास खेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर मारपीट हुई। पास के ही मजरा कटुवा खेड़ा के पांच लोग गांव में होली खेलने आए थे। इस दौरान नशे में धुत होकर उन्होंने गंगा दयाल के रंग लगा दिया। रंग लगाने का विरोध करने पर आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की।

8- लखनऊ से आवाजाही करने वाली 50 ट्रेनें प्रभावित : 24 ट्रेन निरस्त, दिल्ली-अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल किनारा-कानपुर सेंट्रल के बीच ब्रिज नंबर 111 पर इंजीनयिरिंग का काम किया जाएगा। इसके कारण लखनऊ से आवाजाही करने वाली 24 निरस्त हुई है। इसके साथ 50 ट्रेन प्रभावित रहेगी। इस दौरान कई ट्रेन निरस्त भी रहेगी। इससे होली पर शहरों में लौटने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।

इसके कारण झांसी, कासगंज, बिहार, कासगंज, अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद और कानपुर और मुंबई की ट्रेन प्रभावित रहेगी। इस दौरान कई जगहों की ट्रेन निरस्त होने के साथ में रिशेड्यूल की गई है।

9- लखनऊ में होलिका दहन समारोह में युवक को पीटा : दबंगों ने सिर फोड़ा; 5000 रुपए छीन ले गए, FIR दर्ज

लखनऊ के तेलीबाग बाजार गल्ला मंडी में होली समारोह के दौरान एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित रवि कुमार ने तेली बाग पुलिस चौकी पहुंच कर लिखित शिकायत किया है।

घटना 13 मार्च की रात करीब 10:30 बजे की है। रवि कुमार ने बताया कि होली समारोह के दौरान शैलेन्द्र जागर उर्फ शानू, सौरभ उर्फ भूरी, शुभम उर्फ लबड्‌डा, सुजल और अभय राय नामक पांच युवक शराब पी रहे थे। आरोपियों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे।

10- लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर: पुलिस अधिकारी कर रहे फ्लैग मार्च; अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल

लखनऊ पुलिस ने होली और जुम्मा एक एक साथ पड़ने पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। इसके लिए पांच हजार पुलिस कर्मी के साथ 75 पुलिस अधिकारी और 15 कंपनी पीएसी को भी लगाया गया है। संवेदनशील स्थानों और लोगो को चिह्नित करने के साथ 3776 होलिका दहन स्थल और जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी करेगी।

शे में गाड़ी चलाने वालों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम बनाई है। इसके साथ ही लगातार पीस कमेटी के लोगों के साथ से सभी लोगों को शांति से और मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की है। साथ ही जिले में धारा 163 को लागू कर दिया गया है।

About uplive

Check Also

लखनऊ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले में नगर निगम आयुक्त को तलब किया है।

लखनऊ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले में नगर निगम आयुक्त को तलब किया है। कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *