
पॉलिटेक्निक चौराहा पर डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने खुद काली फिल्म उतरवाई। डीसीपी शंकर ने भास्कर से बातचीत में इस मुहीम पर कहा,लखनऊ पुलिस वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।
इस अभियान से लखनऊ की सड़कों पर आम जनता में पुलिस की कार्यवाही को लेकर सराहना हो रही है। लोगों का मानना है कि इस तरह की सख्ती से शहर में नियमों का पालन बेहतर तरीके से हो सकेगा और वीआईपी कल्चर पर लगाम लगेगी।