Breaking News

लखनऊ पुलिस ने गाड़ियो में लगे प्रेशर-हॉर्न और हूटर उतारे। नीली बत्ती और शीशे पर लगी काली फिल्में भी न लगाने की चेतावनी दी।

लखनऊ पुलिस ने गाड़ियो में लगे प्रेशर-हॉर्न और हूटर उतारे। नीली बत्ती और शीशे पर लगी काली फिल्में भी न लगाने की चेतावनी दी। इस अभियान में आरटीओ और एआरटीओ के अधिकारी भी अभियान भी मौजूद रहे।

पॉलिटेक्निक चौराहा पर डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने खुद काली फिल्म उतरवाई। डीसीपी शंकर ने भास्कर से बातचीत में इस मुहीम पर कहा,लखनऊ पुलिस वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।

इस अभियान से लखनऊ की सड़कों पर आम जनता में पुलिस की कार्यवाही को लेकर सराहना हो रही है। लोगों का मानना है कि इस तरह की सख्ती से शहर में नियमों का पालन बेहतर तरीके से हो सकेगा और वीआईपी कल्चर पर लगाम लगेगी।

About admin

Check Also

लखनऊ में एक छात्र से उसके ही क्लासमेट ने ठगी कर दी। क्लासमेट छात्र की बहन को अगवा करने की धमकी देकर 6 लाख रुपए नकद और जेवर ले लिए।

लखनऊ में एक छात्र से उसके ही क्लासमेट ने ठगी कर दी। क्लासमेट छात्र की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *