Breaking News

लखनऊ में एक युवक दो महिला डॉक्टरों का पीछा कर परेशान कर रहा है। आरोपी उससे बात करने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस आरोपी के विषय में साक्ष्य जुटा रही है। - Dainik Bhaskar
पुलिस आरोपी के विषय में साक्ष्य जुटा रही है।

लखनऊ में एक युवक दो महिला डॉक्टरों का पीछा कर परेशान कर रहा है। आरोपी उससे बात करने की कोशिश कर रहा है। विरोध पर अश्लीलता पर उतारू हो जाता है। इसको लेकर करीब आठ माह पहले भी विवाद की स्थित बनी थी। जिसके बाद समझौता हो गया था। उसकी हद तब पार हो गई जब एक दिन में 150 कॉल और करीब दो सौ वाट्सएप मैसेज कर डाले। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आठ माह से घर से निकलते ही करने लगता पीछा

अलीगंज निवासी महिला डॉक्टर का कहना है कि अलीगंज सेक्टर सी निवासी कृष्ण वर्मा बात करने का दबाव बना रहा है। इसको लेकर घर से आते-जाते पीछा कर रहा है। आरोपी से 2023 में इसी को लेकर कहासुनी के बाद मामला थाने तक पहुंचा था। जिसका जुलाई 2023 में समझौता हो गया। उसके कुछ दिन बाद से फिर पीछा करने लगा।

सहेली के साथ भी करता है अभद्रता

पीड़ता के मुताबिक आरोपी की हद तब पार हो गई, जब उनकी डॉक्टर मित्र को भी फोन नंबर हासिल कर परेशान करने लगा। आरोपी नंबर बदल-बदल कर फोन करने के साथ अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा।

अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की कही बात

पीड़िता का कहना है कि आरोपी बात न करने पर उनके एडिट करके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने को कह रहा है। उसकी धमकियों से सभी लोग मानसिक तौर पर परेशान हो गए हैं।

बच्चियों को लेकर दे रहा धमकी

पीड़िता का कहना है कि आरोपी की हदें पार हो गई। उसने 13 फरवरी को एक नंबर से करीब 150 बार कॉल की। कोई रिस्पांस न मिलने पर दो सौ के करीब वाट्सएप मैसेज भेजे। यही नहीं मेरी बेटियों को लेकर भी धमकी दी गई, जो स्कूल पढ़ने जाती है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About uplive

Check Also

लखनऊ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले में नगर निगम आयुक्त को तलब किया है।

लखनऊ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले में नगर निगम आयुक्त को तलब किया है। कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *