Breaking News

प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 कैंप में ये आग लगी।

प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 कैंप में ये आग लगी। अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से यह आग लगी थी। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए।

आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं। करीब एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग में 50 टेंट जल चुके हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट

महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है। महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।

महाकुंभ में आग लगने की घटना के पल-पल के अपडेट जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग का VIDEO

योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर पहुंचे

अग्निकांड पर DM रवींद्र कुमार बोले- गीता प्रेस शिविर तक आग पहुंची

पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काटी गई

डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि फाइनल जांच चल रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हो पाई है। गीता प्रेस के पास कुछ कैंप में आग लगी थी, उसको काबू कर लिया गया है। अंतिम जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

महिला श्रद्धालु बोली- लगातार पटाखे फोड़ने जैसी आवाज आने लगे

बरेली की रहने वाली महिला ने बताया- आधे घंटे पहले पटाखे की आवाज आई। आग कैसे लगी है। हमको नहीं पता है। आग लगने की वजह से सबको वहां हटवा दिया है। लगातार पटाखे जैसी आवाज आ रही है

शहर और झूंसी को जोड़ने वाले ओवरब्रिज के नीचे यह आग लगी है।
शहर और झूंसी को जोड़ने वाले ओवरब्रिज के नीचे यह आग लगी है।

आग सेक्टर 19 से 20 में पहुंची, गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आया

 

महाकुंभ मेले के सेक्टर- 19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई। आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे अफरा-तफरी मच गई। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। 50 से ज्यादा शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है।

आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। अभी भी लगातार आग भड़क रही है। एनडीआरएफ की 4 टीमें ​​​​​​,​एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

20 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी का कहना है कि सेक्टर- 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। आग पर काबू पर लिया गया है। कोई कैजुअल्टी नहीं है। कारणों की जांच की जा रही है।

रेलवे ब्रिज पर ट्रेन गुजरते समय नीचे आग की लपटें उठीं

 

जहां आग लगी है, वहीं ऊपर से रेलवे का ब्रिज गुजरा है। नीचे आग की लपटें उठ रही थीं, उसी समय यात्री ट्रेन भी गुजरी। हालांकि ट्रेन निकल गई। ट्रेन से यात्रियों ने भी वीडियो बनाए।

महाकुंभ में 100 महिलाएं नागा संन्यासी बन रहीं, 2 विदेशी, मुंडन करवाया, 7 पीढ़ियों का पिंडदान; बिना सिले सफेद वस्त्र पहने

प्रयागराज महाकुंभ में 2 विदेशी समेत 100 महिलाओं ने एक साथ नागा संन्यासी की दीक्षा ली। इसमें सभी आयु वर्ग की महिलाएं हैं। सभी जूना अखाड़े से जुड़ी हैं।

About admin

Check Also

लखनऊ में कैसरबाग बस अड्डे के गेट पर पेशाब कर रहे दबंगों ने हार्न बजाने पर बस ड्राइवर की पिटाई कर दी।

लखनऊ में कैसरबाग बस अड्डे के गेट पर पेशाब कर रहे दबंगों ने हार्न बजाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *