लखनऊ में युवक के अपहरण करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक गाड़ी से कूदने की कोशिश कर रहा है। लेकिन दबंग गाड़ी को तेज रफ्तार में लेकर भाग गए। कार में दबंगों ने युवक की पिटाई भी की।
युवक का भाई बाइक से पीछा करते हुए कुछ दूर तक गया। भाई ने ही वीडियो बनाया। मामले में पीड़ित ने सोमवार को गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वीडियो गुरुवार को सामने आया है।
चिनहट के मुलायम नगर के रहने वाले फैसल शेख क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग करते हैं। क्रिप्टो करेंसी बेचने के लिए अंकित नाम के लड़के ने फैसल की मुलाकात अफजल से कराई थी। फैसल का आरोप है कि अंकित के कहने पर सोमवार देर शाम वो अपने भाई शेख मोहम्मद और राशिद के साथ गोमतीनगर स्थित बराक रेस्टोरेंट गया था। अंकित के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। ट्रायल के लिए 20 क्रिप्टो ट्रांसफर कराए।
पीटते हुए 1090 चौराहे पर ले गए
इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी लड़के फैसल व उसके भाई व दोस्त को जबरन कार में बैठा लिया। तीनों को पीटते हुए 1090 चौराहे पर पहुंचे। वहां पर मोहम्मद शेख और राशिद को धक्का देकर उतार दिया और फैसल को अपने साथ सुल्तानपुर रोड इंदिरा डैम के पास लेकर पहुंचे।
खाते में ट्रांसफर कराए पैसे
यहां आरोपियों ने पीड़ित से जबरन क्रिप्टो करेंसी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराए। पीड़ित का डीमैप अकाउंट का पासवर्ड लेकर जबरन 1600 USTD ट्रांसफर किए। फैसल ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। इस दौरान फैसल के भाई ने पीछा करके घटना का वीडियो बनाया।
मामले में इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी का कहना है कि युवकों का आपसी मामला है। वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में इस्तेमाल गाड़ी कब्जे में ली गई है।