Breaking News

रुपईडीहा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की रुपईडीहा शाखा का भव्य शपथ ग्रहण समारोह व व्यापारी एकता महासम्मेलन स्थानीय धर्मशाला में रविवार की रात सम्पन्न हुआ।

अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि जाति, धर्म का भेदभाव भूलकर सारे व्यापारियों को एक जुट होना है। आपकी एकजुटता के आगे सरकारें भी झुकती हैं।

उन्होंने भामाशाह का उदाहरण देते हुए कहा कि आज भी व्यापारी जीएसटी सहित तमाम टेक्स सरकार को देता है। हमारे आपके टैक्स से ही सरकारें चलती हैं। व्यापारी देता है रहता है लेता कुछ नही। किसी व्यापारी को कोई समस्या होगी मैं आधी रात को आपके फोन पर 3 घंटों में लखनऊ से पहुंच जाऊंगा।

सम्मेलन को प्रदेश महामंत्री सचिन कंछल, नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा, बहराइच जिलाध्यक्ष कालिका प्रसाद गुप्ता आदि लोगो ने संबोधित करते हुए संगठन को जुझारू व एकताबद्ध बनाने की अपील की।

रुपईडीहा शाखा के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल, महामंत्री योगेंद्र शर्मा व कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित सदस्यगण मनीष अग्रवाल, महेंद्र जायसवाल, श्याम अग्रवाल, राजकुमार वैश्य, संतोष कसौंधन, अनुराग कौशल, शिवम गुप्ता, आशीष अग्रवाल, मोहम्मद आलम, आशीष यज्ञसैनी व बसंत चक्रवर्ती आदि को प्रदेश अध्यक्ष कंछल ने संगठन के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश चंद, जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, पूर्व व्यापार संघ महामंत्री संजय बंसल, पूर्व प्रधान मो.जुबेर फारूकी सहित भारी संख्या में रुपईडीहा के व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर रुपईडीहा के पदाधिकारियों ने स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील बंसल ने किया।

About admin

Check Also

लखनऊ के सआदतगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए नारेबाजी की।

लखनऊ के सआदतगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पथराव करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *