लखनऊ में मेस का खराब भोजन खाने से 16 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। लगातार उल्टियां होने लगीं, कई छात्राएं बेहोश हो गईं। आनन-फानन में उन्हें 6 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां हालत बिगड़ी तो सभी को जिला स्तरीय अस्पताल रेफर किया।
घटना लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का है। फिलहाल सभी छात्राओं की हालत कंट्रोल बताई जा रही है। देर रात जिले के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर छात्राओं का हालचाल जाना।
6 एंबुलेंस से ले जाया गया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक बीमार हुईं 16 छात्राओं को 6 एम्बुलेंस से पहले इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। केंद्र के अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ।
इसके बाद चिकित्सक ने सभी छात्राओं को बीकेटी के रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय भेजा। वहीं पर सभी का इलाज चल रहा है। सभी छात्राएं खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।
जिले के अधिकारी भी पहुंचे हॉस्पिटल
मामले की सूचना मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, उप-जिलाधिकारी बीकेटी सतीश चंद्र त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी बीकेटी प्रीति शुक्ला, एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे, एसीपी बीकेटी ऋषभ रुणवाल भी हॉस्पिटल पहुंचे और छात्राओं से बातचीत की।
राजमा-चावल खाने से बीमार हुई छात्राएं
अस्पताल के डॉक्टर सुमित महाराज ने बताया कि सभी बच्चों रात के खाने में राजमा-चावल खाया था। इसके बाद ही उनकी हालत बिगड़ गई। सभी को उल्टियां होने लगीं। फिलहाल सबका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
इन छात्राओं की बिगड़ी है तबीयत
बख्शी का तालाब क्षेत्र के कुम्हरांवा गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिवांगी कक्षा-7, शालिनी कक्षा-7, खुशी कक्षा-7, गीता कक्षा -7, सपना कक्षा-7, अर्चना कक्षा-6, दिव्यांशी कक्षा-6, पूजा कक्षा-6, शुभी कक्षा-6, महिमा कक्षा-6, मीरा कक्षा-6,आंशी कक्षा-6, शीतल कक्षा-8, प्रियांशी- कक्षा 8, गरिमा कक्षा-8 और शांति कक्षा-8 बीमार हैं।
विद्यालय के लोग यह जानकारी नहीं दे पाए हैं कि कितनी छात्राओं ने राजमा-चावल खाया था। कुल 16 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।