Breaking News

लखनऊ नगर निगम के दावे फेल:20 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद; सुलभ आवास में रहने वाली महिला बोली-डर लगता है

लखनऊ की सड़कों पर अंधेरा है। शहर में खराब स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय 20 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद हैं। दरअसल, दिवाली की छुट्‌टी के बाद कई कर्मचारी काम पर नहीं आए है। ऐसे में जो लाइट बंद हो रही है, उनको बनाने वाला कोई नहीं है।

मोहल्लों को छोड़ दिया जाए तो शहीद पथ, 1090 से अंबेडकर पार्क जाने वाले पुल और जनेश्वर मिश्रा पार्क से लक्ष्मी मार्केट को जाने वाली सड़क की स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। सुलभ आवास में रहने वाली महिला बोली-डर लगता है। वहीं, पार्षदों की शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा।

20 इलाकों में पहले से अंधेरा पसरा हुआ है

शहर में जानकीपुरम, शहीद स्मारक रोड, रेजीडेंसी रोड, समेत 20 से ज्यादा इलाके की सड़कों पर पहले से अंधेरा है। गोमती नगर विस्तार सुलभ आवास में रहने वाली शैलजा मिश्रा बताती हैं कि लक्ष्मी मार्केट की सड़क के स्ट्रीट लाइट खराब हो गए है। वह बंद रहते है। रात 9 बजे के बाद दुकान बंद होने के बाद उस सड़क पर अंधेरा छा जाता है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट सेक्टर की जॉब के कारण अक्सर घर आने में 10 बज जाते हैं। लेकिन सड़क पर अंधेरा होने की वजह से डर लगता है।

20 से ज्यादा इलाके की सड़कों पर पसरा अंधेरा।
20 से ज्यादा इलाके की सड़कों पर पसरा अंधेरा।

25 की जगह केवल 10 लाइट मिली

कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि सदन और कार्यकारिणी में तय हुआ था कि सभी वार्ड के लिए 25 – 25 लाइट दी जाएगी लेकिन उनके वार्ड में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उनको महज 10 लाइट मिली है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां भी नगर निगम विपक्ष के लोगों के साथ भेदभाव कर रहा है।

लक्ष्मी मार्केट में लगी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है।
लक्ष्मी मार्केट में लगी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है।

जानकीपुरम विस्तार में दो साल से समस्या

जानकीपुरम विस्तार के कई सेक्टरों में पिछले दो वर्षों से स्ट्रीट लाइट की समस्या बरकार है। डिवाइडर व सड़क किनारे लगीं स्ट्रीट लाइटें खराब है। यह कब ठीक होंगी, यह सवाल यहां के लोग पूछ रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो लगभग 20 दिन से शिकायतों को सम्बन्धित तक पहुंचाया जा रहा है।

मगर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। शिकायत का समाधान नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि जानकीपुरम विस्तार में सैकड़ों लाइटें गायब हैं। जिन्हें चोरी होना बताया जा रहा है। ये संगठित तरह से विस्तार से चोरी हुई हैं।

ट्रॉमा सेंटर के बाहर की सड़क आए दिन बंद हो जाती है। यहां 20 जिलों से इमरजेंसी के मरीज आते हैं।
ट्रॉमा सेंटर के बाहर की सड़क आए दिन बंद हो जाती है। यहां 20 जिलों से इमरजेंसी के मरीज आते हैं।

हाईमास्ट लाइट भी बंद है

कई जगह हाईमास्ट लाइट भी बंद है। ऐसे में शाम ढलते ही वहां अंधेरा छा जा रहा है। हालांकि नगर निगम का मार्ग प्रकाश विभाग का दावा है कि दीपावली से पहले सभी लाइटें दुरुस्त कर ली गई हैं इसके लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। अगर आपके इलाके में भी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है तो इसकी सूचना कार्यालय में दे सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1533 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके आधार पर उसे तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।

शहर में खराब स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़ी।
शहर में खराब स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़ी।

स्ट्रीट लाइट का नया तार नहीं लगाते

भवानीगंज वार्ड से पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता संतोष राय ने बताया कि एजेंसी वाले स्ट्रीट लाइट का नया तार नहीं लगाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड कई सड़क ऐसी हैं जहां रात होते ही अंधेरा पसर जाता है। वार्ड में करीब 200 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद हैं। इस वजह से लोगों को रात में निकलने में परेशानी होती है।

About admin

Check Also

राजधानी लखनऊ में एक गैंग शहर के मुख्य चौराहों पर दिनदहाड़े टप्पेबाजी कर रहा है।

लखनऊ में एक गैंग शहर के मुख्य चौराहों पर दिनदहाड़े टप्पेबाजी कर रहा है। गैंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *