Breaking News

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पूर्व पार्षद रामू पहलवान पर रविवार देर रात हमला कर दिया।

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पूर्व पार्षद रामू पहलवान पर रविवार देर रात हमला कर दिया। आरोप है कि राकेश गौतम और राज नाम के दो लोग साथियों के साथ मिलकर हमला किया है। इस मामले में पूर्व पार्षद की तरफ से तहरीर दी गई है। इसी आधार पर पुलिस मेडिकल करा रही है।

मेडिकल के बाद संबंधितों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पूर्व पार्षद रामू पहलवान मटियारी गांव के कंचनपुरी इलाके में रहते हैं। उनके आवास के पास पास ही हमला हुआ है। इस पूरे मामले में पार्षद की तरफ से चिनहट थाने में राकेश गौतम और राज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

2012 में पार्षद बने थे रामू पहलवान

रामू पहलवान साल 2012 से 2017 के बीच शहीद भगत सिंह वार्ड से समाजवादी पार्टी के बैनर के तले पार्षद बने थे। झगड़े और हमले की वजह से फिलहाल जमीन का विवाद बताया जा रहा है। हालांकि इस संदर्भ में अभी कोई कुछ भी खुलकर बात नहीं कर रहा है।

About admin

Check Also

लखनऊ के सआदतगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए नारेबाजी की।

लखनऊ के सआदतगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पथराव करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *