मिहीपुरवा बहराइच
मोतीपुर रेंज अंतर्गत बढ़ैया कला गांव निवासी एक किसान पर मंगलवार को तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, गंभीर हालत में किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया।
कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत बढ़ैया गांव निवासी घूरे निषाद पुत्र बांकेलाल उम्र 40 वर्ष अपने गन्ने के खेतों में खाद डाल रहा था।
तभी अचानक घात लगाए तेंदुए ने उस किसान पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से बचने के प्रयास करने के साथ किसान जोर जोर से चिल्लाने लगा। तभी आसपास खेतों में काम कर रहे लोग हांका लगाते हुए किसान को बचाने दौडे, फिर तेंदुआ किसान को छोड़ जंगल की तरफ भाग गया।
आनन फानन में घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के उपरांत किसान को घर भेज दिया गया। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया हमले की जानकारी प्राप्त हुई है बनकर्मियों को मौके पर भेजा गया है।