पिटाई से जख्मी हुआ परिचालक।
थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल कुलवंत सिंह, इम्तियाज और अमित कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। मारपीट की घटना 7 जून को हुई थी।
पुलिसकर्मियों ने बस के आगे जीप लगाकर रोकी थी। इसके बाद बस कंडक्टर को बस से नीचे खींचा और कमता चौकी ले गए। यहां प्लास्टिक की पाइप से पिटाई की। कंडक्टर छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने।
कंडक्टर को गंभीर चोटें आई थी। मामले में मानवाधिकार ने 9 जून को कार्रवाई के आदेश दिए गए। फिलहाल डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच एसीपी विभूतिखंड को सौंपी गई है।