लखनऊ के सआदतगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए नारेबाजी की। मामला धर्मगुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट करने की बात को लेकर उठा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमेंट करने वाले को हिरासत में लिया है। लोगों से गलत अफवाह न फैलाने की अपील की गई है।
पुलिस के मुताबिक सआदतगंज के अंबरगंज इलाके में रहने वाले सैफ नाम के लड़के को कुछ लोग चिढ़ाते थे। सैफ ने बदला लेने के लिए धर्मगुरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों को मेंशन करते हुए पोस्ट कर दी। पोस्ट देख दूसरा पक्ष भड़क गया। आक्रोशित लोग आरोपी के घर पहुंच गए।
आक्रोशित लोगों ने आरोपी सैफ के घर पर पथराव किया। दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक पथराव की सूचना गलत है। मामले में तहरीर नहीं मिली है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।