
लखनऊ में तीन युवकों ने बहन की शादी के लिए लोन चुकाने और खर्चों को पूरा करने के लिए एक UBER चालक से मारपीट कर उसकी कार लूट ली। बदमाशों ने पॉलिटेक्निक से देवा रोड स्थित एक कॉलेज तक राइड बुक की थी। सुनसान जगह पर चालक को धमकाकर कार कब्जे में ले ली और दो घंटे तक हाईवे पर दौड़ाते रहे। इसके बाद चालक को आईआईएम रोड पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चलती कार में चालक को पीटा, पर्स और मोबाइल भी लूटा
तेलीबाग वृंदावन कॉलोनी निवासी UBER चालक राकेश मिश्रा ने बताया कि 15 फरवरी की रात 11:55 बजे उन्होंने पॉलीटेक्निक चौराहे से राइड बुक की थी। तीन युवक देवा रोड स्थित राम स्वरूप इंस्टीट्यूट जाने के लिए बैठे। इंस्टीट्यूट से कुछ दूर पहले ही उन्होंने चालक को धमकाकर कार कब्जे में ले ली।
बदमाशों ने राकेश को चलती कार में पीटा और करीब दो घंटे तक हाईवे और शहर में कार दौड़ाते रहे। उनका पर्स और मोबाइल लूटने के बाद उन्हें आईआईएम रोड पर फेंक दिया और गाड़ी लेकर भाग निकले।

बहन की शादी के लिए लिया था लोन
इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि पूछताछ में पारा निवासी सक्षम शुक्ला ने बताया कि उसने ही चालक से कार छीनकर ड्राइविंग की थी। उसके साथ राजाजीपुरम निवासी अनुराग और ऐशबाग निवासी इजहार हुसैन उर्फ सैय्यद भी शामिल थे।
सक्षम ने बताया कि वह बीए फेल होने के कारण बेरोजगार था। इजहार भी बीएससी में फेल होकर नौकरी नहीं कर रहा था। अनुराग एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था, लेकिन बहन की शादी के लिए लिया गया लोन और खर्चों ने उसे अपराध की ओर धकेल दिया। तीनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा
एडीसीपी उत्तरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया। सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पुलिस ने उजाला अपार्टमेंट के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और कार बरामद कर ली है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।