रुपईडीहा बहराइच। देर शाम मंगलवार को शुरू हुई स्थानीय थाने में आयोजित शांति कमेटी की बैठक में ताजिया निकालने के 3 गांव के मामले सामने आए। अधिकारियों ने इनके निराकरण के लिए पुलिस कर्मियों के दल गठित कर दिए हैं। शांति कमेटी की बैठक का संचालन करते हुए डॉ सनत कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में अमनो आमान कायम है।
इसकी सबसे बड़ी मिशाल ये है कि आधे तजियादार हिन्दू होते हैं। प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने थाने में मौजूद सैकड़ो की संख्या में मोहर्रम कमेटियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी की कोई शिकायत है तो वह व्यक्त करे।
सुजौली, देउरा व सीतापुरवा मे ताजिया निकलने के मार्ग का विवाद सामने आने पर इसके निदान के लिए उन्होंने कहा कि मैं स्वयं विवादित स्थल पर पहुंच कर इसका समाधान कर दूंगा। व्यापारी नेता सुशील बंसल ने सभी से सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
बिजली विभाग के एसडीओ राम मनोहर यादव ने कहा कि कोई दुर्घटना न हो इसलिए ताजिया दफ़न होने तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि 10 फिट से ऊंची आपलोग ताजिया न बनाये। 60 डेसिबिल से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग न हो।
उपजिलाधिकारी नानपारा अश्विनी पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय, तहसीलदार अजय यादव, रुपईडीहा नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, सीओ प्रशिक्षु हर्षिता त्रिपाठी, ईओ रुपईडीहा रंग बहादुर सिंह, वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा रेंज अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित थाना क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व मोहर्रम कमेटियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
3/7/2024