Breaking News

5 किलो अफीम सहित 2 गिरफ्तार।

 

रुपईडीहा बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके कोहलपुर नगर पालिका में नेपाली पुलिस ने 2 नेपाली नागरिकों को 5 किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता नारायन डांगी ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय कोहलपुर से नियमित गस्त पर निकले जवानों ने मंगलवार की शाम कोहलपुर नगर पालिका वार्ड नं 14 हवलदारपुर स्थित हैप्पी वर्ल्ड फन पार्क के पीछे शंका के आधार पर 2 लोगो को रोककर इनके बैग की तलाशी ली। 35 वर्षीय पूर्ण बहादुर विक के बैग में 5 किलो 8 सौ 65 ग्राम अफीम बरामद हुई। 35 वर्षीय पूर्ण बहादुर विक गांव सभा बारेकोट वार्ड नं 8 सेपुखोला जिला जाजरकोट का निवासी है।

इसी जिले के 55 वर्षीय राम बहादुर शाही शिवालय गांव सभा वार्ड नं 7 को पकड़ लिया गया। डांगी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि राम बहादुर शाही की बाइक सहित इन्हें पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बांके जिला न्यायालय में दोनो को प्रस्तुत कर 5 दिनों की रिमांड ले ली गयी है। इनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

नेपाल से अफीम व चरस भारतीय क्षेत्रों में लायी जाती है। भारतीय क्षेत्र से स्मैक व नशीली दवाओं की खेप नेपाल पहुंचती रहती है। निश्चित रूप से यह अफीम भारतीय क्षेत्र में ही तस्करी के लिए लायी जा रही थी।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
3/7/2024

About admin

Check Also

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर अंतर्गत हसुलिया पुल के निकट ट्रैक्टर ट्राली से बाइक चालक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *