
लखनऊ के बुद्धेश्वर में शुक्रवार को ट्रैफिक सिग्नल पर कार बढ़ाने को लेकर एक इंस्पेक्टर और सिपाही में कहासुनी हो गई। इसके कुछ देर बाद वर्दी पहनकर लौटे इंस्पेक्टर और पत्नी के साथ सिपाही का जमकर विवाद हुआ।
इंस्पेक्टर और सिपाही का विवाद देख मौके पर भीड़ जुट गई। इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक दीवान पर मारपीट का आरोप और अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसीपी पश्चिमी ने पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए हैं।

कार के बोनट पर हाथ मारने से शुरू हुआ विवाद
पारा इंस्पेक्टर ने बताया कि मूलरुप से आजमगढ़ निवासी 2001 बैच के इंस्पेक्टर रमेश कुमार भारती डीजी हेड क्वाटर में शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात हैं। सलेमपुर पतौरा में परिवार के साथ रहने वाले इंस्पेक्टर शुक्रवार सुबह कार से निकले थे। बुद्धेश्वर चौराहे पर सिग्नल के पास गाड़ी रुकते ही एक सिपाही ने बोनट पर हाथ मार दिया।

विरोध पर दोनों में बहस शुरू हो गई। इंस्पेक्टर का आरोप है कि उन्होंने सिपाही को बताया भी कि पुलिस विभाग में हैं, उसके बाद भी उसने अभद्रता की। जब पत्नी के साथ पहुंचा तब भी अभद्रता की और मारपीट की।
गलत तरीके से गाड़ी चला रहे थे
ट्रैफिक दीवान अजीत राम ने कहा- बुद्धेश्वर चौराहे पर ड्यूटी पर लगा था। गाड़ी ट्रैफिक सिंग्नल के आगे रुकने पर टोंका तो दरोगा ने विवाद शुरू कर दिया। लोगों के बीच-बचाव करने पर लौट गए और फिर पत्नी के साथ आकर विवाद शुरू कर दिया। जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पारा इंस्पेक्टर के मुताबिक घटना को लेकर दोनों पक्षों से बातचीत की गई है। वायरल वीडियो और विवाद के विषय में संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।