रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सिसवारा में गुरुवार दोपहर एक युवक फांसी लगा लिया। मृतक श्यामू के भाई गुड्डू ने बताया कि वह पत्नी से आए दिन विवाद करता था। इसी कारण 6 महीना पहले पत्नी अपने मायके चली गई थी। इसी के चलते वह अक्सर डिप्रेशन में रहा करता था। मृतक के दो बच्चे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Check Also
रुपईडीहा। मंगलवार की सुबह 11 बजे 11 दिवसीय त्रिशक्ति मंदिर शीतल नगर नेपालगंज व रुपईडीहा की संयुक्त श्री श्याम प्रभु व श्री बालाजी महाराज की डाक पदयात्रा शुरू हुई।
रुपईडीहा से रवाना हुई डाक ध्वजा पदयात्रा।नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा। मंगलवार की सुबह 11 …