महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोतीनगर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें नन्हे-मुन्ने छात्रों ने कला, संस्कृति और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की मूर्ति की आरती और स्वागत गीत से हुआ।
छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
प्री-प्राइमरी और प्री-नर्सरी के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। भारतीय संस्कृति की विविधता और सौहार्द का संदेश देते हुए बच्चों ने गांव से लेकर शहर तक की यात्रा का चित्रण किया। राजस्थानी गीत और नृत्य में बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध समाजसेवी उमा शंकर हलवासिया और अध्यक्ष देशराज अग्रवाल ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा, “यह प्रस्तुति इस बात का प्रमाण है कि महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल लखनऊ का अग्रणी संस्थान है।”
इस मौके पर राजेंद्र कुमार अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान,भारत भूषण गुप्ता पूर्व अध्यक्ष,लोकराम अग्रवाल अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान,आशीष अग्रवाल अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर, अनिल अग्रवाल अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य डॉ. जोया आर मिलिकन्स ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन की सफलता के लिए सभी को बधाई दी। मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने इस कार्यक्रम को स्कूल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।