लखनऊ के बैंक में शनिवार रात बड़ी चोरी हुई। चोर बैंक की दीवार काट कर अंदर घुसे। अलार्म सिस्टम को डैमेज किया। फिर 42 लॉकर काट डाले। 30 लॉकर से करोड़ों के जेवर चुरा ले गए। चोर डेढ़ से 2 घंटे बैंक में रहे। घटना इंडियन ओवरसीज बैंक के चिनहट शाखा की है।
वहीं देर शाम STF भी बैंक पहुंची और जांच पड़ताल की। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में 4 चोर कैद हुए हैं। उनके हाथ में इलेक्ट्रिक कटर भी था। चोरी हुए सामान का पूरा अंदाजा नहीं लग पाया है। लेकिन बैंक सूत्रों की मानें तो लॉकर में करोड़ों रुपए के गहने रखे थे, जो चोर ले गए।चोर दीवार में ढाई फुट चौड़ा छेद करके लॉकर रूम में घुसे।
रविवार को बैंक बंद है। इसलिए इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। दोपहर में वहां रहने वाले फर्नीचर दुकान के मालिक जब बैंक के पीछे खाली प्लॉट में गए तो दीवार कटा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चिनहट पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर जांच पड़ताल की।
47 लॉकर टूटे, 30 से सामान गायब
बैंक में 90 लॉकर हैं। 42 लॉकर टूटे मिले हैं। चोरों ने 1 से 31 तक के लॉकर को टच तक नहीं किया। जबकि 32 से 79 नंबर तक के लॉकर काटे हैं। पुलिस का कहना है कि 30 लॉकर में जेवरात रखे थे, जो गायब हैं। कुछ खाली थे। ऊपर से नीचे तक के लॉकर टूटे हैं। 80 से 90 तक के लॉकर सुरक्षित हैं। लॉकर धारकों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद
200 मीटर तक ही गया डॉग
जांच पड़ताल के लिए बैंक पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल से 200 मीटर तक ही जा सकी। इसके बाद टीम ट्रेस नहीं कर पा रही है। माना जा रहा है कि चोरों ने पास में ही गाड़ी खड़ी की होगी या किसी अन्य साधन से निकल गए।
बैंक में लगा है एक सीसीटीवी कैमरा
बैंक में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। बाहर किसी तरह का कोई कैमरा पुलिस को नहीं मिला। अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में 4 चोर कैद हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहर भी 3-4 चोर मौजूद रहे होंगे। जो अंदर घुसे चोरों को पल-पल की जानकारी दे रहे थे।
फर्नीचर दुकान के मालिक ने बताया कि साफ-सफाई कराने के बाद पीछे गए तो बैंक की दीवार टूटी मिली थी।
पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर है बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक से 100 मीटर की दूरी पर चिनहट पुलिस चौकी है। लेकिन पुलिस को चोरी की घटना का पता तक नहीं चला। बैंक के बगल में जफर अली हेवन फर्नीचर नाम से दुकान है। फर्नीचर मालिक ने दोपहर 1 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने 6 टीम बनाई
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि थाना चिनहट के मटियारी इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक के बगल में खाली प्लॉट है। वहां से अज्ञात चोरों ने दीवार काटकर बैंक में सेंध लगाई गई है। लॉकर्स को काटकर उसका सामान चोरी कर लिया। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम जांच कर रही है। 6 टीमों का गठन किया गया है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि चार लोग बैंक में दाखिल हुए। बैंक में न कोई अलार्म था न ही कोई सिक्योरिटी गार्ड। बैंक की अलमारी में 12 लाख कैश रखा था। बैंक मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। बैंक मैनेजर से पुलिस जानकारी ले रही है।
3 महीने पहले भी हुई थी चोरी
3 महीने पहले बैंक में लगे एटीएम में भी चोरी हुई थी। तब चोर एटीएम में लगे एसी का आउटडोर उठा ले गए थे। बैंक मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। तब पुलिस ने हल्की जांच कर मामले को रफा दफा कर दिया था।
वहीं चोरी की सूचना मिलते ही लॉकर धारक बैंक पहुंचे। लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यहां सुरक्षा में कोई गार्ड मौजूद नहीं है।
ग्राफिक्स में पढ़िए बैंक से जुड़े नियम