लखनऊ के चिनहट इलाके में दूसरे समुदाय के लोगों ने गणेश चतुर्थी के आयोजन पर पथराव किया। आरती के समय पहुंचे 20 से 25 लोगों ने पंडाल में ईंट चला दी। जिससे पूजा में स्थापित कलश टूट गया। घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शिकायत के आधार पुलिस जांच कर रही है।
बता दें गंगा विहार कॉलोनी, चिनहट की रहने वाली किरन कनौजिया पत्नी प्रदीप कनौजिया ने पिछले कई सालों से गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश प्रतिमा की स्थापना कर रही हैं। किरन का आरोप है कि 7 सितंबर को अपने घर पर स्थापना की थी। उसके अगले दिन से इलाके में रहने वाले मुस्लिम युवक शाम 7 से 730 बजे आरती के समय पूजा में व्यवधान डालते हैं।
पथराव और हंगामें की तस्वीरें देखिए
पंडाल के बाहर लगाते थे अल्लाह हू अकबर के नारे
इस दौरान इस्लामिक झंडा लेकर और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए जाते हैं। विरोध करने पर आरती में शामिल होने वालों को धमकी देते हैं। मंगलवार को शाम 730 बजे किरन अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ गणेश वंदना कर रही थी। तभी 20-25 मुस्लिम युवक आए और प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास करने लगे।
जब उन्हें मना किया गया तो पथराव कर दिया। एक ईंट जाकर पूजा में रखी कलश पर लगी जिससे कलश टूट गया और पूजा खंडित हो गई। इसके बाद आरोपी दोबारा ऐसा आयोजन न करने को बोलने लगे। वरना जान से मारने की धमकी दी।
इलाके में तनाव का महौल
घटना के बाद इलाके में भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। मौके से पहुंची पुलिस ने मामले की शांत कराया। हालांकि तब तक थाने पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे।
इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की चिन्हित किया जा रहा है।