लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अटल युवा महाकुंभ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंच चुके हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शॉल देकर दोनों अतिथियों का स्वागत किया।
सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर भीड़ लगी है। हल्की बूंदाबांदी की वजह से बच्चे और महिलाएं बारिश से बचते नजर आए। कुछ ही देर में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। स्कूली बच्चों के बैंड ने शानदार प्रस्तुति भी दी है।
लखनऊ में अटल युवा महाकुंभ की हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर
बूंदाबांदी की वजह से कार्यक्रम में हुई परेशानी
लखनऊ में बूंदाबादी के चलते कार्यक्रम जल्दी जल्दी खत्म कराए जा रहे हैं। इरम स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम 30 सेकेंड में ही खत्म हो गया। इस पर मुख्यमंत्री ने समय बढ़ाने को कहा। इसके बाद बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं
अटल जी के विचारों पर जीवंत प्रस्तुतियां
‘हम जंग नहीं होने देंगे’ के विचार पर नाटक का मंचन किया जा रहा। CMS राजेंद्र नगर के बच्चे ये मंचन कर रहे हैं। इसमें अटल बिहारी के विचारों को भी दर्शाया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार प्रस्तुति
अटल जी के आदर्शों की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति
यह वीडियो स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की है। अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों ने अटल जी के जीवन पर नाट्य मंचन भी किया है।
लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
स्काउट गाइड के स्कूली बच्चों ने किया मार्च पास्ट
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्काउड गाइड्स के बच्चों ने मार्च पास्ट किया।
स्कूल के बच्चों की बैंड प्रस्तुति देख रहे रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां शुरू कर दी हैं।
रक्षा मंत्री और सीएम योगी को शॉल भेंट की गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शाल भेंट की गई है। इसके साथ ही अटल जी की प्रतिमा और पुस्तक भेंट हुई है। मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य लोग मौजूद हैं।
लखनऊ में अटल युवा महाकुंभ
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंच चुके हैं। वे अटल युवा महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे।
मंच पर पहुंचे रक्षा मंत्री और सीएम योगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
कुछ ही देर में किया जाएगा उद्घाटन
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम को सजाया गया है। कुछ ही देर में सीएम योगी और रक्षा मंत्री कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
लखनऊ में हो रही है बारिश
लखनऊ में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कलाकार बचने की कोशिश करते दिखे।
विकसित भारत का सपना होगा पूरा
इस आयोजन में उस आयु वर्ग को लक्षित किया गया है, जो अगले 25 वर्षों में विकसित भारत के सपनों को साकार करने, उसे विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं
अटल खेल महोत्सव के तहत हुई है प्रतियोगिता
अटल खेल महोत्सव के तहत लखनऊ जिले के राजकीय और गैर सरकारी उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में अटल बिहारी वाजपेई पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता कराई गई है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही अटल जी पर केंद्रित वृत्त चित्र का प्रसारण भी हो रहा।
खेल हस्तियों को मिलेगा सम्मान
कार्यक्रम में अटल खेल महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में विजेता रहे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाना है। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से करीब 1 हजार बच्चे पहुंचे हुए हैं। इसमें शहर के स्कूल बैंड प्रदर्शन करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।