
शिकायतकर्ता का आरोप है कि शुक्रवार की रात 9 बजे मुझे बुलाने के लिए लड़की घर से थोड़ी दूर मशीन पर जा रही थी। पास के ही 3 युवक, मोहित, प्रियांशु, अंबर ने लड़की को रास्ते से उठा ले गए।
मैं मशीन से लौटकर आया तो घर का दरवाजा खुला था। तलाश के बाद भी बेटी नहीं मिली। हमने 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछा पर बेटी की जानकारी नहीं मिली।
पुलिस की टीम मुझे लेकर थाने गई। थोड़ी देर बाद घर से फोन आया कि पास के तीन लड़के बेटी को गांव में बने एक मकान के छत पर ले जा रहे थे, वो चिल्लाने लगी। जिसके बाद लोग उसे घर लेकर आए।
शनिवार को पहुंची पुलिस ने लड़की का बयान लिया है। पिता की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।