लखनऊ के नाका इलाके पुलिस कर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मी को लात मारता नजर आ रहा है। वीडियो चारबाग-राजाजीपुरम टेम्पो स्टैंड का बताया जा रहा है। पुलिस वीडियो के जरिए आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।
लखनऊ में शनिवार देर रात एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें कुछ कुछ युवक पुलिस कर्मी की वर्दी खींचते और धक्का मुक्की करते नजर आ रहे। पुलिसकर्मी खुद को उनसे बचा रहा है। इस वीडियो में वजह तो स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि किसी राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिय।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पीड़ित पुलिस कर्मी को युवकों के चंगुल से बचाया। पुलिस कर्मी जाने लगा, इस पर एक युवक ने पीड़ित को पीछे से लात मारी, फिर पीटने के लिए दौड़ा। हालांकि लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपित युवक कली टीशर्ट पहने हैं। टी-शर्ट पर फिजिक्स वाला लिखा हुआ है। मामले में एसीपी कैसरबाग रत्नेश ने बताया कि वीडियो के जरिए आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है। वहीं पीड़ित पुलिसकर्मी की तलाश की जा रही है।