लखनऊ के कुशभरी गांव में गुरुवार को एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। सुबह जब परिजन जागे तो देखा युवक की आधी गर्दन कटी थी। मृतक प्रदीप पुत्र बलदेव हलवाई का काम करता था। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आनन-फानन में जानकारी पुलिस को दी गई।
घटना मलिहाबाद थाना इलाके के कसमंडी चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को कब्जे कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल किस वजह से युवक की हत्या की गई, इन सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।