Breaking News

लखनऊ के VIP गेस्ट हाउस में योग टीचर का शव मिला है। घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र के मीराबाई मार्ग की है।

लखनऊ के VIP गेस्ट हाउस में योग टीचर का शव मिला है। घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र के मीराबाई मार्ग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेसिंक टीम भी मौके से साक्ष्य जुटा रही है।

हालांकि अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है।

डॉ. गुरूदेव (44) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर शंकरपुर के रहने वाले थे। वह मोरारजी देसाई योग इंस्टिट्यूट दिल्ली के प्रवक्ता थे। उन्हें शनिवार को योग सप्ताह दिवस के उद्धघाटन समारोह कार्यक्रम में आयुष विद्यालय में शामिल होना था। बीती रात वह लखनऊ पहुंचे थे। यहां स्टेट गेस्ट हाउस के रूम नं. 23 में रुके थे।

लखनऊ के VIP गेस्ट हाउस में योगा टीचर का शव मिला।
लखनऊ के VIP गेस्ट हाउस में योगा टीचर का शव मिला।

कमरे में पड़े थे अचेत

शनिवार सुबह जब गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने उनके रूम का दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेस्ट हाउस के रूम का दरवाजा तोड़ा। कमरे में पहुंचे तो योगा टीचर अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे।

About admin

Check Also

दबंग भूमाफियोके नाम से दी जा रही धमकी परिवार दहशत में

प्रयागराज जेल में बंद भू माफिया मुजफ्फर चकरी के नाम से दी जा रही धमकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *