रुपईडीहा बहराइच। ऐन एसएसबी कैम्प व थाने के सामने खड़े ई रिक्शो से नेपाल की ओर से आने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये ई रिक्शे झुंड बनाकर व सड़क रोककर सवारियां पुकारते देखे जाते हैं। नानपारा, बाबागंज व नवाबगंज आदि क्षेत्रों के ई रिक्शे थाने के सामने ही मंडराया करते हैं। पुलिस कर्मी खुद बचते बचाते निकलते देखे जाते हैं। ई रिक्शो न कोई नम्बर है न लाइसेंस है।
फलस्वरूप यात्री बैठाने के नाम पर सवारियों से छीना झपटी भी करते रहते हैं। कुछ दिन पूर्व इन ई रिक्शो को थाने व एसएसबी के जवानों ने वहां से हटवा दिया था। परंतु थोड़े दिनों बाद फिर हालत बद से बदतर हो गयी। यहीं थाने के सामने ही प्रामिश लैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल है।
विद्यार्थियों को भी आने जाने में भारी संकटों का सामना करना पड़ता है। स्कूल के प्रिंसिपल ए एस स्टैनली ने बताया कि मैं कई बार सड़क जाम व स्कूल गेट के सामने खड़े से मना करता हूँ तो ये लोग इकट्ठे होकर झगड़ा करने के लिए आमादा हो जाते हैं।
मालवाही वाहनों के आईसीपी पर चले जाने के बावजूद एनएच 927 पर स्थित कस्टम, पुलिस स्टेशन व एसएसबी के सामने ठेलों व ई रिक्शों के वजह से सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है।
रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
1/9/2024