लखनऊ में घैला पुल के नीचे मिले शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला आफताब की हत्या एक युवती से दोस्ती को लेकर हुई थी। जिस युवती से आरोपी की शादी होने वाली थी उससे आफताब की दोस्ती थी। जो आरोपी को पसंद नहीं थी। आरोपियों ने बहाने से आफताब को अपने घर बुलाया। इसके बाद मारकर घैला पुल के नीचे फेंक दिया था। पुलिस घटना में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
पूछताछ पर दोनों ने कबूल किया जुर्म
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मड़ियांव थानाक्षेत्र में घैला पुल के नीचे एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान निवाती टोला मड़ियांव गांव जानकीपुरम के रहने वाले आफताब (20) पुत्र मोहम्मद अल्ताफ के रूप में हुई थी। पिता मोहम्मद अल्ताफ ने मोहल्ले के रहने वाले फाजिल पुत्र नौशाद व आफाक पुत्र लाइक पर संदेह जताते हुए शिकायती पत्र दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से शुक्रवार देर रात फाजिल व आफाक को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया।
चादर में लपेटकर घैला पुल के नीचे फेंका
जिस लड़की से शादी होनी थी उससे दोस्ती से नाराज था फाजिल ने बताया जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली थी। उसकी आफताब की गहरी दोस्ती थी। जो उसे पसंद नहीं था इससे वह जलन करता था। इसके बाद उसने आफाक के साथ मिलकर प्लान बनाया और आफताब को उसके घर से बुलाया।
अपने घर ले गया जहां पर उसको जान से मार दिया। शव छुपाने के लिए चादर में लपेटकर वेगनर गाड़ी में भरकर घैला पुल के नीचे फेंक दिया। इसके बाद हत्या में इस्तेमाल चादर, दुपट्टा, खून से सना हुआ पाइप बोरी में भरकर नया खेड़ा सीडीआरआई में एक गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सामान भी बरामद कर लिया है। फाजिल वेल्डिंग का काम करता है, जबकि आफाक मैकेनिक है।