Breaking News

राजधानी लखनऊ का लॉ ऐंड ऑर्डर संभालने वाली पुलिस को सबकुछ पता है, लेकिन सुविधा शुल्क लेकर आंखें मूंद लेती है। शराब और मॉडल शॉप के आसपास सड़क पर नशेड़ी जाम टकरा रहे हैं।

  • राजधानी लखनऊ की सड़कों पर खुलेआम शराब पी जा रही है। शराब और मॉडल शॉप के आसपास सड़क पर नशेड़ी जाम टकरा रहे हैं। सड़कों के किनारे खड़ी कारें भी शाम होते ही मयखाने में बदल जाती हैं। नतीजतन महिलाओं का राह चलना मुश्किल हो जाता है।

लॉ ऐंड ऑर्डर संभालने वाली पुलिस को सबकुछ पता है, लेकिन सुविधा शुल्क लेकर आंखें मूंद लेती है। मंगलवार रात को शहर का हाल जाना। हजरतगं, गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में नशेड़ी सड़क पर शराब पीते मिले। हजरतगंज में पुलिस की गाड़ी के सामने थार में लड़के हुडदंग करते नजर आए।

शाम होते ही छलकने लगता है जाम

शाम 7 बजे से 10 बजे तक सबसे अधिक लोग सड़क किनारे जाम छलकाते हुए दिखाई देते हैं। हजरतगंज स्थिति शराब ठेके के पास लोग सड़क पर ही जाम छलकाते हुए दिखाई दिए। इसमें सबसे अधिक संख्या युवाओं की थी। बर्लिंगटन के पास स्थित शराब ठेके पर लोग शराब खरीदकर ठेके के बाहर ही पीते हुए दिखाई दिए।

इस दौरान थोड़ी दूर पर पुलिस भी खड़ी हुई नजर आई। बावजूद इसके बिना डरे लोग शराब पीते रहे। गोमती के शंकर चौराहा ठेके के बगल में लोग शराब पीते हुए नजर आए। इस दौरान बाइक, स्कूटी और साइकिल पर लोग शराब पीते रहे।

हजरतगंज में युवक करते रहे हुड़दंग

हजरतगंज में युवक हुड़दंग करते हुए दिखाई दिए। हाईकोर्ट के जज की गाड़ी पीछे थी। साइड के लिए ड्राइवर हूटर और हॉर्न बजाता रहा लेकिन थार सवार युवकों ने साइड नहीं दिया। छत से बाहर निकलकर रील बनाते रहे।

सदर में रेलवे क्रासिंग के बगल खुले में पी रहे शराब

सदर क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के किनारे लोग शराब पीते नजर आए। बेधड़क होकर लोग सड़क पर ही एक दूसरे से जाम लड़ाते दिखाई दिए। किसी में पुलिस का डर नहीं देखी। वहीं, लालकुंआ क्षेत्र में आवासीय क्षेत्र के बीच में स्थित शराब ठेके से शराब लेकर लोग सड़क किनारे और घरों के बाहर शराब पीते हुए दिखाई दिए। इससे परेशान लोगों ने कई बार मामले की शिकायत भी की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

जी-20 सड़क, लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क और फन मॉल के पास पीते हैं शराब

लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क, फन मॉल के पास सड़क और जी-20 सड़क पर खुलआम शराब पीते हुए लोग नजर आए। कुछ लोग कार में बैठे-बैठे जाम टकराते दिखे। इसमें महिलाओं के साथ में युवाओं और अधेड़ उम्र के लोगों की बड़ी संख्या है। इन इलाकों में देर रात तक लोग सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करके शराब पीते हुए नजर आते हैं। पुलिस के गश्त करने पर लोग वाहनों को आगे बढ़ा लेते हैं।

समिट बिल्डिंग में सामने आए हैं कई मामले

  1. 8 अक्टूबर को समिट बिल्डिंग के गार्डों ने तीन दोस्तों को पीट दिया। युवकों ने गार्ड पर चेन लूटने का आरोप लगाया था।
  2. 7 जुलाई की रात समिट बिल्डिंग के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।
  3. 24 मार्च को समिट बिल्डिंग में युवक और युवतियों में जमकर लात घुसे चले हैं।
  4. 23 फरवरी समिट बिल्डिंग में खाना खाने गए वकीलों और पुलिस में मारपीट हो गई। मामले में मुकदमा दर्ज हुआ।

About admin

Check Also

राजधानी में घर में घुसकर रेप का प्रयास:शोर मचाने पर पीटा परिवार को मारने की धमकी

पुलिस आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है। लखनऊ में महानगर इलाके में रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *