राजधानी लखनऊ के गुड़म्बा इलाके के रिंग रोड पर जगरानी अस्पताल के पास तेज रफ्तार टेम्पो अनिंयत्रित होकर नाले में जा गिरा। हादसा बुधवार को दोपहर के समय हुआ। टेम्पो में 8 से 10 सवारी बैठी थी। सभी को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने नाले में कूदकर सभी को बाहर निकाला।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से टेम्पो को बाहर निकाला जा सका। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां से कुछ लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया।
शार्ट कट अपनाने के चक्कर में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कई महीनों से चल रहे निर्माण कार्य की वजह से डायवर्जन किया गया है। जिसकी वजह से हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
टेम्पो चालक भी सवारी बैठाकर जल्दी पहुंचने के चक्कर में अक्सर शार्ट कट अपनाते हैं। मड़ियांव से सवारी लेकर आ रहा चालक किनारे से निकालने के चक्कर में अनिंयत्रित हो गया और सवारी से भरा टेम्पो लेकर 20 फिट गहरे नाले में गिर गया।