मेडकेयर 365 ने किया पौधा वितरण
लखनऊ/ उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कराने के लिये निशुल्क 250 आधुनिक जीवन रछक प्रणाली युक्त ( ए.एल.एस) एम्बुलेंस सेवा प्रदान की है।
इन ए.एल.एस एम्बुलेंस का कुशल संचालन संस्था मेडकेयर 365 मेडिकल सर्विस प्रा. लिमिटेड द्वारा विगत, 35 महीनों से कर रही है। *मेडकेयर संस्था ने आज पौधा रोपण अभियान 2024- पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ के तहत गुलाब वाटिका राजकीय उद्यान अलीगंज सेक्टर जी, मे आज पौधारोपण हेतु प्रेरित करते हुए, सुबह टहलने वाले आगंतुकों को कचनार, जामुन, बेल और सहतूत के 101 पौधे प्रदान किये,
इस मौके पर मेडकेयर संस्था के मार्केटिंग प्रबंधक रितेश श्रीवास्तव ने कहा कि आइये हम सब मिल कर पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संकल्प लें, पृथ्वी पर हरियाली होगी तो जीवन मे खुशहाली होगी, संस्था के अधिकारी अनूप कनौजिया ने पौधे वितरित करते हुए कहा कि ‘ धरती माँ की यही पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार ! इस पौधा वितरण समारोह मे संस्था के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति रहे.