Breaking News

लखनऊ में नगर निगम की टीम ने बुधवार को भू माफिया से करीब 4 करोड़ रुपए की जमीन खाली कराई।

लखनऊ में नगर निगम की टीम ने बुधवार को करीब 4 करोड़ रुपए की जमीन खाली कराई। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में निर्माण पर बुलडोजर चला। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रही। ग्राम-मौरा खसरा संख्या-613 में अभियान चलाया गया।

यहां कुछ लोगों ने नजूल की 13,563 वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर लिया था। नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। प्रॉपर्टी डीलरों ने अभियान का विरोध किया। 88 गांव जब से नगर निगम की सीमा में आए हैं नगर निगम को करोड़ों की जमीन मिली है। हालांकि इसमें कई जगहों पर भूमाफियाओं का कब्जा है। जिसको हटाने के लिए नगर निगम की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

1000 करोड़ रुपए की जमीन खाली कराई गई

नगर आयुक्त ने बताया कि अभियान चलाए जाने के बाद से 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमीन को खाली कराया गया है। आगे नगर निगम का लक्ष्य 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमीन खाली कराने का है।

अवैध कब्जे की जांच में पता चला है कि बड़ी संख्या में लोगों ने सरकारी जमीन को कब्जा किया है। यहां तक की तालाब तक को कई जगह पाट दिया गया है। उस जगह पर प्लॉटिंग की जा रही है।

About admin

Check Also

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग बालिका के आरोपी को 72 घण्टे में मोतीपुर पुलिस ने पकड़ा नाबालिग बालिका के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *